गोलीबारी में घायल हिस्ट्रीशीटर विनय त्यागी की एम्स में मौत, क्या बोली हरिद्वार पुलिस
ब्यूरो
Posted no : 27/12/2025
हरिद्वार।
हिस्ट्रीशीटर विनय त्यागी की ऋषिकेश एम्स में मौत हो जाने के बाद हरिद्वार के एसएसपी प्रमेंद्र सिंह डोबाल का बयान सामने आया है। एसएसपी का कहना है कि मामले की विस्तृत जांच की जा रही है। उन्होंने दावा किया कि गिरफ्तार किए गए दोनों हमलावरों ने पैसों के लेनदेन को लेकर हुए विवाद के बाद विनय त्यागी पर गोलियां चलाना स्वीकार किया है। लेकिन मामला हिस्ट्रीशीटर और गैंगस्टर से जुड़ा हुआ है इसलिए गैंगवार की संभावना से भी इनकार नहीं किया जा सकता। एम्स ऋषिकेश में मृतक विनय त्यागी का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है। आपको बता दें कि बुधवार को हरिद्वार के लक्सर में हुए गोली कांड के बाद से ही विनय त्यागी का परिवार पुलिसिया कार्यवाही पर सवाल उठा रहा है।
