रील बनाने के लिए युवक का करनामा, थार पर चढ़ गया रीलबाज
ब्यूरो
Posted no : 29/04/2024
रुड़की।
सोशल मीडिया पर लाइक कमेंट बटोरने के लिए लोग जान जोखिम में डालने से भी गुरेज नहीं कर रहे हैं। ऐसा ही एक मामला रुड़की से सामने आया है जहां एक युवक चलती कार के ऊपर खड़ा होकर स्टंट वाली रील बनाने लगा। थार गाड़ी के ऊपर किया गया ये स्टंट सिविल लाइन कोतवाली क्षेत्र में गंग नहर पर बने पुल पर शूट किया गया है। स्टंट का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने भी इसका संज्ञान लिया और गाड़ी का चालान कर दिया गया है। रुड़की के सीईओ नरेंद्र पंत का कहना है कि स्टंट करने वाले युवक के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी। साथ ही सीओ ने ऐसे स्टंटबाजों को कड़ी चेतावनी दी है।