रील बनाने के लिए युवक ने खुलेआम की फायरिंग, पुलिस खोजबीन में जुटी


ब्यूरो
Posted no : 09/12/2024
हरिद्वार।
सोशल मीडिया पर रील बनाने के लिए हथियारों की नुमाइश युवाओं के सिर चढ़कर बोल रही है। हरिद्वार में फायरिंग कर सोशल मीडिया पर वीडियो शेयर करने का एक मामला सामने आया है। वीडियो ज्वालापुर क्षेत्र का बताया जा रहा है, जिसमें अन्य युवकों के साथ मौजूद एक युवक तमंचे से फायर करता हुआ नजर आ रहा है। वीडियो सामने आने के बाद एसएसपी के निर्देश पर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। ज्वालापुर कोतवाली इंचार्ज प्रदीप बिष्ट का कहना है कि फायरिंग करने वाले युवक को चिन्हित करने की कोशिश की जा रही है।