इंटरनेट के अधूरे ज्ञान से कातिल बना युवक, गला दबाकर अपनी ही मां को मार डाला

इंटरनेट के अधूरे ज्ञान से कातिल बना युवक, गला दबाकर अपनी ही मां को मार डाला

ब्यूरो

Posted no : 28/01/2024

 

देहरादून।
देहरादून के प्रेमनगर क्षेत्र से एक सनसनी खेज वारदात सामने आई है। जिसमें एक 24 साल के बेटे ने अपनी मां की गला दबाकर हत्या कर दी। आरोपी युवक अल्सरेटिव कोलाइटिस नामक बीमारी से ग्रसित था। इंटरनेट पर बीमारी के बारे में पढ़ने पर युवक को ये भ्रम हुआ कि ये बीमारी धीमे जहर के सेवन से होती है।

मां पर था जहर देने का शक

युवक को शक हुआ कि उसकी मां उसे खाने में धीमा जहर दे रही है। जिसके बाद शनिवार रात को मां बेटे में बहस हुई और युवक अजय ने आपा खो दिया। युवक अपनी मां से इस क़दर नाराज हुआ कि उसने अपनी 52 साल की मां चंद्र देवी की गला दबाकर हत्या कर दी। मृतक महिला के पति आर्मी से रिटायर हैं, जबकि उनका दूसरा बेटा भी बड़ोदरा गुजरात में सेना में तैनात है। देहरादून के एसएसपी अजय सिंह बताया की आरोपी अजय को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

ब्यूरो

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *