पतंजलि के समृद्ध ग्राम प्रशिक्षण केंद्र से महिलाओं को मिल रहे स्वरोजगार के अवसर


ब्यूरो
Posted no : 04/03/2024
हरिद्वार।
उत्तराखंड राज्य आजीविका मिशन के सहयोग से पतंजलि के समृद्ध ग्राम प्रशिक्षण केंद्र में महिला स्वयं सहायता समूह को ट्रेडिशनल ईको आर्ट की ट्रेनिंग दी गई है। पांच दिवसीय ट्रेनिंग प्रोग्राम में प्रदेश के विभिन्न जिलों से आई महिलाओं ने प्रतिभाग किया। इसमें उत्तराखंड की पारंपरिक कला ऐपन को रोजगार के साथ जोड़कर आगे बढ़ाने को लेकर भी प्रशिक्षण दिया गया।
पतंजलि योगपीठ के महामंत्री आचार्य बालकृष्ण ने कहा कि स्वयं सहायता समूह से जुड़ी महिलाएं गुणवत्ता युक्त प्रशिक्षण प्राप्त करके अपने जीवन में परिवर्तन ला रही है। उन्हें रोजगार के कई अवसर प्राप्त हो रहे हैं। प्रशिक्षण प्राप्त करने वाली महिलाओं ने भी पतंजलि योगपीठ के प्रति अपनी कृतज्ञता व्यक्त की प्रशिक्षण महिलाओं का कहना है कि इस प्रशिक्षण के माध्यम से उन्हें स्वरोजगार के कई अवसर मिलेंगे।
प्रशिक्षण कार्यक्रम समापन के दौरान उत्तराखंड राज्य आजीविका मिशन के एडिशनल सीईओ प्रदीप पांडेय, वनस्थली विश्वविद्यालय राजस्थान से आई प्रोफेशनल टीम के सदस्य मौजूद रहे।