डिलीवरी के दौरान महिला की मौत, परिजनों ने निजी अस्पताल में काटा हंगामा
ब्यूरो
Posted no : 08/11/2025
हरिद्वार।
हरिद्वार के एक निजी अस्पताल में डिलीवरी के दौरान महिला की मौत हो जाने पर हंगामा खड़ा हो गया। यहां ज्वालापुर कोतवाली क्षेत्र में स्थित देवभूमि हॉस्पिटल में भोगपुर की 22 साल की एक महिला को भर्ती कराया गया था। देर रात अचानक तबियत बिगड़ने पर महिला की डिलीवरी के दौरान मौत हो गई। जिसके बाद गुस्साए परिजनों ने अस्पताल में जमकर हंगामा काटा साथ ही अस्पताल प्रबंधन और डॉक्टरों पर इलाज में लापरवाही का आरोप लगाया।
परिजनों का कहना है कि अस्पताल की ओर से उन्हें मरीज की हालत के बारे में गलत जानकारी दी गई और दूसरे अस्पताल में रेफर करने का समय नहीं दिया गया। लिहाजा अस्पताल प्रबंधन के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई होनी चाहिए। वहीं निजी अस्पताल प्रबंधन ने परिजनों के आरोपी को निराधार बताया। डीएम मयूर दीक्षित ने जानकारी दी की सीएमओ के निर्देश पर जांच के लिए कमेटी बना दी गई है। मामले में अगर किसी की लापरवाही उजागर होती है तो कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
