भड़ाना की बर्थडे पार्टी में लोगों को नहीं मिले कंबल तो हो गई छीना झपटी, देखें हंगामा का वीडियो
ब्यूरो
Posted no : 17/12/2024
हरिद्वार।
पश्चिमी यूपी के गुर्जर नेता अवतार सिंह भड़ाना ने आज हरिद्वार के लक्सर में अपना जन्मदिन मनाया, जिसमें हजारों की भीड़ इकट्ठा हुई। भीड़ में लोगों को जर्सी और कंबल बांटे जाने थे। कंबल और जर्सी लेने के लिए हजारों की भीड़ पहुंच गई और कंबल बांटे जाने के दौरान भगदड़ जैसे हालात बन गए। लक्सर के एक बैंकट हॉल में आयोजित कार्यक्रम में लोग मंच पर चढ़ गए और एक दूसरे से कंबल की छीना झपटी करने लगे। बताया जा रहा है कि इस भगदड़ में कुछ लोग घायल भी हुए हैं। स्थानीय लोगों का कहना है कि उन्हें कंबल का लालच देकर कार्यक्रम में बुलाया गया था, हालांकि उन्हें कुछ नहीं मिला। जिससे स्थानीय लोगों में भी नाराजगी है। चर्चा है कि गुर्जर नेता अवतार भडाना अपनी सियासी जमीन तैयार करने के लिए लक्सर में कार्यक्रम कर रहे हैं।