इनडोर बैडमिंटन कोर्ट में चल रहे टूर्नामेंट का हुआ समापन, वीसी अंशुल सिंह ने खिलाड़ियों में भरा जोश


ब्यूरो
Posted no : 29/06/2025
हरिद्वार।
डिस्ट्रिक्ट बैडमिंटन एसोसिएशन द्वारा आयोजित 23 वीं डिस्ट्रिक्ट बैडमिंटन चैम्पियनशिप का समापन हो गया। एचआरडीए स्पोर्ट्स कांप्लेक्स के इंडोर बैडमिंटन कोर्ट में 4 दिन तक करीब 200 महिला और पुरुष खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया। हरिद्वार रुड़की विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष अंशुल सिंह ने चैंपियनशिप में बेहतर प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को मेडल और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।
एचआरडीए के उपाध्यक्ष अंशुल सिंह ने प्रतियोगिता में भाग लेने वाले सभी खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दी और उनका उत्साहवर्धन भी किया। उन्होंने कहा कि वो चाहते है कि अल्मोड़ा की तर्ज पर हरिद्वार से भी अंतराष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी निकलकर आगे आएं। उन्होंने कहा कि स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स का बनाने का उद्देश केवल इनकम जनरेट करना नहीं है। स्पोर्ट्स कांप्लेक्स और एचआरडीए यहां साल दर साल प्रतिभाशाली खिलाड़ियों को तैयार करने के लिए काम कर रहा है।