उत्तराखंड बोर्ड का रिजल्ट घोषित, 10वीं -12वीं में इन मेधावियों ने मारी बाजी


ब्यूरो
Posted no : 30/04/2024
देहरादून।
मंगलवार को उत्तराखंड बोर्ड का 10वीं और 12वीं का रिजल्ट घोषित हो गया। इस बार दसवीं में पिथौरागढ़ जिले की गंगोलीहाट की रहने वाली प्रियांशी रावत ने 100% अंक लाकर प्रदेश में पहला स्थान पाया है।
जबकि 97.60 प्रतिशत समान अंक पाकर अल्मोड़ा के पियूष खोलिया और हल्द्वानी की कंचन जोशी ने इंटर में प्रदेश में पहला स्थान प्राप्त किया है। दसवीं की परीक्षा में शिवम मलेथा दूसरे नंबर पर और आयुष तीसरे नंबर पर आए हैं। वहीं इंटर की परीक्षा में अंशुल नेगी दूसरे नंबर पर और हरिश चंद बेलवाल प्रदेश में तीसरे नंबर पर रहे हैं।
बोर्ड परीक्षा 2024 में दसवीं का कुल रिजल्ट 89.4 प्रतिशत रहा है। वहीं इंटर का रिजल्ट 82.63 प्रतिशत रहा है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सभी मेधावी छात्र-छात्राओं को उनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए शुभकामनाएं दी है।