शहरी विकास मंत्री पहुंचे हरिद्वार, गौशाला और शहीद स्मारक पार्क का किया निरीक्षण
ब्यूरो
Posted no : 26/10/2024
हरिद्वार।
हरिद्वार दौरे पर पहुंचे शहरी विकास मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने नगर निगम और हरिद्वार रुड़की विकास प्राधिकरण की दो महत्वपूर्ण योजनाओं का निरीक्षण किया। प्रेमचंद अग्रवाल ने सराय में बन रही नगर निगम की गौशाला का निरीक्षण कर अधिकारियों से इसके संबंध में जानकारी ली। उसके बाद एचआरडीए द्वारा बनाए जा रहे शहीद स्मारक पार्क पर पहुंचे मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने पार्क की विशेषताओं के बारे में जानकारी ली।
प्रेमचंद अग्रवाल में एचआरडीए के कामों की सराहना करते हुए कहा कि एचआरडीए हरिद्वार में कई नवाचार कर रहा है। एक करोड़ 90 लाख की लागत से बनकर तैयार हो रहे शहीद पार्क का जल्द उद्घाटन किया जाएगा। वहीं सराय स्थित गौशाला एक करोड़ 70 लाख की लागत से जल्द बनकर तैयार होगी। जिसमें करीब तीन सौ निराश्रित पशुओं को आसरा मिल सकेगा। निरीक्षण के दौरान एचआरडीए के उपाध्यक्ष अंशुल सिंह, नगर आयुक्त वरुण चौधरी समेत तमाम अधिकारी मौजूद रहे।