आपत्तिजनक खाने पर बरपा हंगामा, मुस्लिम धर्मगुरुओं को आरोपों को नकारा


ब्यूरो
Posted no : 13/10/2024
हरिद्वार।
खाद्य पदार्थों में आपत्तिजनक चीजें मिलाकर देने के मामले में हंगामा होने के बाद मुस्लिम संगठन ने सामने आकर सफाई दी है। हरिद्वार के ज्वालापुर स्थित ईदगाह मदरसे में जमीयत उलामा संगठन से जुड़े मुस्लिम समुदाय के लोगों ने इन आरोपों का खंडन किया है। जमीयत उलामा उत्तराखंड के प्रदेश अध्यक्ष मौलाना आरिफ ने कहा कि मुसलमान कभी इतनी गिरी हुई हरकत नहीं कर सकता।
देश में हिंदू मुस्लिम हमेशा से प्रेम और भाईचारे के साथ रहे हैं। कुछ लोग अपने राजनीतिक फायदे के लिए हिंदू मुस्लिम के बीच में खाई खोदने की कोशिश कर रहे हैं। मुस्लिम धर्म गुरुओं ने स्पष्ट किया कि अगर किसी भी धर्म का कोई भी व्यक्ति खाने पीने की चीजों में थूक कर या आपत्तिजनक चीज मिलाकर देता है तो उस पर कार्रवाई होनी चाहिए। लेकिन इक्के दुक्के लोगों की वजह से पूरी कौम को निशाना बनाया जाना गलत है।