समान नागरिक संहिता विधेयक विधानसभा में हुआ पारित, राष्ट्रपति की मंजूरी के बाद बनेगा कानून
ब्यूरो
Posted no : 07/02/2024
देहरादून।
उत्तराखंड का समान नागरिक संहिता विधेयक विधानसभा में पारित हो गया है। सरकार ने विधानसभा का विशेष सत्र बुलाकर यूसीसी बिल पास कराया है। आज विधानसभा में यूसीसी पर दिनभर चली चर्चा के बाद ध्वनि मत से बिल को पारित किया गया। सभी नागरिकों के लिए एक जैसे कानून यानी सामान नागरिक संहिता कानून लागू करने वाला उत्तराखंड देश का पहला राज्य बन गया है। बीती 2 फरवरी को यूसीसी ड्राफ्ट कमेटी ने अपना ड्राफ्ट मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को सौप था।
सीएम ने बताया ऐतिहासिक दिन
विधानसभा में यूसीसी बिल पास होने के बाद मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मीडिया को संबोधित करते हुए कहा कि आज का दिन उत्तराखंड के लिए ऐतिहासिक दिन है। आज देवभूमि की विधानसभा ने समान नागरिक संहिता को पारित किया है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के एक भारत श्रेष्ठ भारत के विचार को आगे बढ़ते हुए उत्तराखंड में समान नागरिक संहिता लागू किया जा रहा है। उत्तराखंड के इस ऐतिहासिक कदम के बाद देश के अन्य राज्यों में भी यूसीसी को लेकर चर्चा शुरू हो गई है।