लावारिस मृतकों को मिली मां गंगा की गोद, हरकी पैड़ी पर अस्थियां विसर्जित


ब्यूरो
Posted no : 25/06/2025
हरिद्वार।
हरिद्वार में हर की पैड़ी पर लावारिस मृतकों की अस्थियों को गंगा में विसर्जित किया गया। जोधपुर राजस्थान के सामाजिक संगठन हिंदू सेवा मंडल ने 1121 लावारिस मृतकों की अस्थियों को विधि विधान के साथ गंगा में विसर्जित कर उनके लिए मोक्ष की कामना की। ये संगठन पिछले कई साल से हर साल सैकड़ो लावारिसों की अस्थियों को गंगा में विसर्जित कर पुण्य कमा रहा है। हर की पैड़ी पर आयोजित कार्यक्रम के दौरान हरिद्वार के विधायक मदन कौशिक भी मौजूद रहे।