उमेश-चैंपियन विवाद, विधायक समर्थकों ने पुलिस पर किया पथराव, पुलिस ने लाठियां भांजकर दौड़ाया


ब्यूरो
Posted no : 31/01/2025
हरिद्वार।
लक्सर में खानपुर विधायक उमेश कुमार के समर्थन में बुलाई गई महापंचायत के दौरान बवाल हो गया। यहां पुलिस के रोके जाने पर विधायक समर्थकों ने पुलिस पर पथराव किया जिसके बाद पुलिस ने लाठियां भांज कर भीड़ को दौड़ाया। लक्सर स्थित विधायक उमेश कुमार के ऑफिस पर ब्राह्मण संगठन और अन्य संगठनों के द्वारा महापंचायत का आह्वान किया गया था।
देहरादून पुलिस ने विधायक उमेश कुमार को महापंचायत में पहुंचने से पहले ही हिरासत में ले लिया। हालांकि विधायक के समर्थक लक्सर में जुटने शुरू हो गए। इसके लिए पुलिस की ओर से पहले ही पर्याप्त इंतजाम किए गए थे। हालांकि इस दौरान लक्सर की ओर आ रहे कुछ उपद्रवियों ने गोवर्धनपुर पुलिस चौकी के पास पुलिस पर पथराव किया, जिस पर पुलिस ने फोर्सफुली भीड़ को तितर बितर किया एसपी देहात शेखर सुयाल का कहना है कि उपद्रवियों को चिन्हित किया जा रहा है। कुछ लोगों को हिरासत में लिया गया है। कानून व्यवस्था के साथ खिलवाड़ करने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।