UCC: मुख्यमंत्री को सौंपा गया बहु प्रतीक्षित समान नागरिक संहिता का ड्राफ्ट, विधानसभा में पेश होगा विधेयक
ब्यूरो
Posted no : 02/02/2024
देहरादून।
उत्तराखंड में समान नागरिक संहिता यानी यूसीसी लागू करने के लिए तैयार किया गया ड्राफ्ट सरकार को मिल मिल गया है। शुक्रवार को मुख्य सेवक सदन में जस्टिस रंजना प्रकाश देसाई की अध्यक्षता वाली कमेटी के सभी सदस्यों ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को यूसीसी ड्राफ्ट की प्रतियां सौंप दी। इस ड्राफ्ट को 6 फरवरी को विधानसभा पटल पर रखा जा सकता है, जिसके बाद सरकार इस कानून का रूप देने के लिए कार्यवाही करेगी। उत्तराखंड में यूसीसी लागू होने के बाद उत्तराखंड इस कानून को लागू करने वाला देश का पहला राज्य बन जाएगा।
18 महीने पहले बनाई गई थी कमेटी
साल 2022 के चुनाव जीतकर सरकार में आने के बाद मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने जून 2022 में यूसीसी ड्राफ्ट तैयार करने के लिए कमेटी बनाई थी। करीब 18 महीनों तक हजारों लाखों लोगों से अलग-अलग माध्यमों से राय लेने के बाद कमेटी ने ड्राफ्ट तैयार कर लिया है।
जनता से किया वादा करेंगे पूरा
मीडिया को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि समिति के सभी विद्वान सदस्यों ने काफी मेहनत के बाद ड्राफ्ट तैयार किया है। ड्राफ्ट तैयार करने के लिए संवाद कार्यक्रमों के जरिए कई हजार लोगों की राय ली गई है। जबकि वेब पोर्टल पर भी 2.33 लाख लोगों ने राय दी है। उन्होंने कहा कि हमने उत्तराखंड की जनता से जो वादा किया था उसको पूरा करने के लिए हम आगे बढ़ रहे हैं।