हादसा: कार की टक्कर से दो कांवड़ियों की मौत


ब्यूरो
Posted no : 03/03/2024
हरिद्वार।
हरिद्वार से कांवड़ लेकर जा रहे दो कावड़ियों की सड़क हादसे में मौत हो गई। दोनों युवक यूपी के गौतमबुद्ध नगर जिले से हरिद्वार कांवड़ लेने के लिए आए थे। शनिवार शाम कावड़ लेकर जा रहे युवक पतंजलि योगपीठ के पास पहुंचे उसी वक्त पीछे से आ रही तेज रफ्तार कार ने उन्हें पीछे से टक्कर मार दी। कार की टक्कर से युवक घायल हो गए।
सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचे शांतरशाह चौकी इंचार्ज खेमेन्द्र गंगवार ने उन्हें एंबुलेंस से रुड़की संयुक्त अस्पताल भिजवाया। जहां डॉक्टरों ने 37 वर्षीय किशोर और 35 वर्षीय देवेंद्र को मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने दोनों के शव परिजनों को सुपुर्द कर दिए हैं। बहादराबाद थाना इंचार्ज नरेश राठौर ने बताया कि हरियाणा के सोनीपत के रहने वाले आरोपी कार चालक को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है।