तोते को लेकर भिड़ गई दो युवतियां, मामला पहुंचा थाने
ब्यूरो
Posted no : 19/11/2023
रुड़की।
हरिद्वार में एक तोते को लेकर दो युवतियों में विवाद हो गया। इतना ही नहीं विवाद घर से निकलकर थाने तक जा पहुंचा। अब पुलिस तोते के विवाद को सुलझाने में जुटी हुई है। मामला रुड़की की गंगनहर कोतवाली क्षेत्र के पनियाला गांव का है। जहां मीनू नाम की एक युवती ने तोता पाल रखा है। कुछ दिनों पहले पड़ोस के रहने वाली एक युवती मीनू के घर पहुंची और तोते को अपना बताते हुए वापस मांगने लगी। जिस पर दोनों में विवाद हो गया और मामला गंगनहर कोतवाली पहुंच गया।
जीजा ने गिफ्ट दिया था तोता
मीनू नाम की युवती का कहना है कि 3 महीने पहले उसे यह तोता उसके जीजा ने गिफ्ट दिया था। जिसके बाद से वह उसे पाल रही थी। कुछ दिनों पहले तोता उसके घर से उड़कर पड़ोसियों के घर जा पहुंच गया था। हालांकि बाद में तोता वापस आ गया। जबकि तोते पर अपना हक जाता रही दूसरी युवती का कहना है कि वह तोता उसका है और तोता घर से उड़कर मीनू के घर पहुंच गया था। फिलहाल पुलिस ने तोते को कब्जे में ले लिया है और तोते की असली मालकिन का पता लगा रही है। तोते को लेकर दो युवतियों के बीच में विवाद चर्चा का विषय बना हुआ है।