धूं धूं कर जल उठी ट्रेन की बोगियां, जानिए कहां हुआ हादसा
ब्यूरो
Posted no : 15/11/2023
इटावा। यूपी
दिल्ली से दरभंगा जा रही ट्रेन की तीन बोगियों में आग लगने से अफरा तफरी मच गई है। हादसा शाम के वक्त हुआ जब दिल्ली से दरभंगा जा रही स्पेशल ट्रेन इटावा जनपद के सराय भूपत रेलवे स्टेशन पर पहुंची तो ट्रेन की तीन बोगियों में अचानक आग लग गई।
आग की लपटों को देखकर ट्रेन में सवार यात्री अपनी जान बचाने के लिए बाहर की तरफ दौड़ने लगे। देखते ही देखते ट्रेन के S1, S2 और एक जनरल कोच धूं धूं कर जलने लगे। घटना में दो लोग झुलस गए हैं जबकि भगदड़ के दौरान आठ लोग घायल भी बताए जा रहे हैं। प्रारंभिक जांच में ट्रेन में आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है। फायर ब्रिगेड और रेलवे की टीम ने घंटो की मशक्कत के बाद आग को बुझा दिया है। जबकि ट्रेन को भी रवाना कर दिया गया है।
यात्रियों से खचाखच भरी थी ट्रेन
छठ पर्व होने के चलते ट्रेन में सामान्य से ज्यादा भीड़ थी। अगर ट्रैक पर दौड़ने के दौरान ट्रेन की बोगियों में आग लगती तो हादसा और भी भीषण हो सकता था। इटावा जिले के एसपी संजय कुमार वर्मा ने बताया कि हादसे में कोई भी जान नहीं गई है। आग पर काबू पा लिया गया है यात्रियों को उनके गंतव्य पर भेजने की व्यवस्था की जा रही है। वहीं ट्रेन की तीनों बोगियों में रखा यात्रियों का सामान जलकर राख हो गया है। यात्रियों का यह नुकसान लाखों का बताया जा रहा है।