नाबालिक प्रेमिका से पीछा छुड़ाने के लिए प्रेमी ने कर डाली हत्या, जानिए क्या है पूरा मामला


ब्यूरो
Posted no : 15/02/2024
हरिद्वार।
हरिद्वार में पुलिस ने नाबालिक प्रेमिका की हत्या करने वाले युवक को गिरफ्तार कर लिया है। निकाह के लिए दबाव बना रही प्रेमिका से पीछा छुड़ाने के लिए युवक ने गला दबाकर उसकी हत्या कर दी थी और उसका शव बोरे में भरकर आसफ नगर झाल के पास नहर में फेंक दिया था।
लापता किशोरी के पिता ने रानीपुर कोतवाली में 31 जनवरी को उसकी गुमशुदगी की दर्ज कराई थी। जिसके बाद पुलिस ने आरोपी युवक अजीम को हिरासत में लिया और उससे पूछताछ की तो उसने सारी सच्चाई उगल दी।
पुलिस के मुताबिक नाबालिक लड़की और युवक में प्रेम प्रसंग था और लड़की युवक से शादी करने का दबाव बना रही थी। जिससे पीछा छुड़ाने के लिए युवक ने इस खौफनाक वारदात को अंजाम दिया। एसएसपी प्रमेंद्र सिंह डोबाल ने रानीपुर कोतवाली में हत्याकांड का खुलासा कर घटनाक्रम की जानकारी दी। एसएसपी ने बताया की आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।