लोह पुरुष की जयंती पर रन फॉर यूनिटी पैदल मार्च के लिए जुटे हजारों लोग
ब्यूरो
Posted no : 31/10/2025
हरिद्वार।
लोह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की 150 वीं जयंती धूमधाम से मनाई जा रही है। हरिद्वार में भी सरदार पटेल की जयंती पर कई स्थानों पर रन फॉर यूनिटी पैदल मार्च निकाले गए। जिसमें स्कूली छात्रों, सामाजिक संगठनों, भाजपा कार्यकर्ताओं और खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया। गांधी पार्क से शुरू हुए पैदल मार्च को डीएम मयूर दीक्षित ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। रन फॉर यूनिटी पैदल मार्च के लिए पुलिस की ओर से ट्रैफिक रूट भी डाइवर्ट किया गया। रन फॉर यूनिटी पैदल मार्च के जरिए स्कूल छात्रों ने लोगों को नशा छोड़ने, सुरक्षित वाहन चलाने और तमाम बुराइयों को लेकर जागरूक किया।
