अजीतपुर गांव में वेस्ट मैनेजमेंट को लेकर खास पहल, इन संस्थाओं ने की शुरुआत
ब्यूरो
Posted no : 12/03/2024
हरिद्वार।
हरिद्वार लक्सर रोड पर स्थित ग्राम अजीतपुर में कूड़ा प्रबंधन और वेस्ट मैनेजमेंट के लिए दो खास प्लांट लगाए गए हैं। हिंदुस्तान युनिलीवर और एनजीओ स्वयंभू इन्नोवेटिव सॉल्यूशन की ओर से बनाए गए कूड़ा प्रबंधन केंद्र और एमआरएफ सेंटर का उद्घाटन करने पूर्व कैबिनेट मंत्री स्वामी यतीश्वरानंद बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे इस दौरान जिला पंचायत के उपाध्यक्ष अमित चौहान भी मौजूद रहे।
अजीतपुर के ग्राम प्रधान प्रखर कश्यप ने बताया कि गांव में गीले और सूखे कूड़े को रिसाइकिल कर उसका इस्तेमाल किया जा रहा है। प्लास्टिक के सूखे कचरे से टेबल, कुर्सी और स्कूली बच्चों के लिए बेंच बनाने की योजना है। जबकि गीले कचरे और गोबर से बायोगैस तैयार कर इससे लकड़ी के विकल्प के रूप में इस्तेमाल किया जाएगा।
स्वयंभू इन्नोवेटिव सॉल्यूशंस की पदाधिकारी आकांक्षा ने बताया कि अजीतपुर गांव को हिंदुस्तान यूनिलीवर के सीएसआर प्रोजेक्ट के तहत गोद लिया गया है। यहां पर वेस्ट मैनेजमेंट और रोजगार को लेकर कई गतिविधियों की जा रही है। वेस्ट मैनेजमेंट की शुरुआत से लोगों में साफ सफाई को लेकर जागरूकता भी आएगी साथ ही ये क्षेत्र के लोगों के उपयोगी भी सिद्ध होगा।