चंद्र ग्रहण का सूतक काल शुरू, हर की पैड़ी की संध्याकालीन आरती दोपहर में संपन्न हुई

चंद्र ग्रहण का सूतक काल शुरू, हर की पैड़ी की संध्याकालीन आरती दोपहर में संपन्न हुई

ब्यूरो

Posted no : 07/09/2025

हरिद्वार।
आज रात 9:57 पर होने वाले चंद्र ग्रहण के लिए सूतक काल शुरू हो गया है। जिसके चलते धार्मिक स्थानों और मंदिरों के कपाट बंद कर दिए गए हैं। धर्मनगरी हरिद्वार की विश्व प्रसिद्ध गंगा आरती आज दोपहर 12:30 बजे संपन्न की गई। हर की पैड़ी के ब्रह्मकुंड पर आयोजित हुई गंगा आरती में तीर्थ पुरोहित और सैकड़ो श्रद्धालु मौजूद रहे।

चंद्र ग्रहण से 9 घंटे पहले सूतक काल आरंभ हो जाता है। इसलिए हरिद्वार में हर की पैड़ी समेत दूसरे धार्मिक स्थलों और मंदिरों के कपाट बंद किए गए हैं। चंद्र ग्रहण के बाद सूतक काल समाप्त हो जाने पर हर की पैड़ी के गंगा घाट और मंदिरों को शुद्ध कर पूजा अर्चना फिर से शुरू होगी। आपको बता दें कि आज रात साल का दूसरा और भारत में दिखने वाला पहला पूर्ण चंद्र ग्रहण है। जिसका कई राशियों पर सीधा प्रभाव पड़ेगा।

ब्यूरो

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *