हैवान बना बेटा, मां की लोहे की रॉड से पीट कर कर दी हत्या
ब्यूरो
Posted no : 18/11/2023
हैवान बना बेटा, मां की लोहे की रॉड से पीट कर कर दी हत्या
देहरादून।
राजधानी देहरादून में एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। जहां डालनवाला थाना क्षेत्र में एक युवक ने अपनी ही मां की निर्मम हत्या कर दी। बताया जा रहा है कि आरोपी युवक आदित्य मानसिक रूप से बीमार है और उसका इलाज चल रहा है। आरोपी युवक के पिता मुरादाबाद में डिप्टी एसपी के पद पर तैनात है।
लोहे की रॉड से पीटकर हत्या
शुक्रवार देर रात अचानक युवक ने अपनी 55 वर्षीय मां की लोहे की रॉड (सब्बल) मारकर हत्या कर दी और हत्या करने के बाद आरोपी ने खुद के हाथ की नस भी काट ली। मृतका के पति मलखान सिंह लगातार अपनी पत्नी को फोन करते रहे। लेकिन जब फोन नहीं उठा तो वे खुद ही घर आ पहुंचे और घर पर उन्होंने अपनी पत्नी का शव लहूलुहान हालत में देखा।
महिला की हत्या की जानकारी मिलते ही देहरादून पुलिस मौके पर पहुंची पुलिस कप्तान अजय सिंह भी खुद मौके पर पहुंचे। देहरादून के एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि आरोपी युवक को हिरासत में ले लिया गया है। युवक मानसिक रूप से स्वस्थ नहीं है उसका इलाज चल रहा है। हालांकि हत्या किन कारणों से की गई यह सब पूछताछ के बाद ही पता चल पाएगा।