नई पहल: एआरटीओ ऑफिस में टोकन व्यवस्था लागू, अधिकारी ने खुद ही तैयार किया सॉफ्टवेयर


ब्यूरो
Posted no : 20/06/2025
हरिद्वार।
एआरटीओ कार्यालय में लोगों की सुविधा के लिए नई पहल की गई है। एआरटीओ प्रशासन निखिल शर्मा की और से यहां टोकन व्यवस्था लागू की गई है। ऑफिस में विभिन्न कार्यों के लिए आने वाले लोग यहां टोकन लेकर अपना काम करा रहे हैं। इससे उन्हें इधर-उधर भटकना नहीं पड़ रहा है। यहां वेटिंग रूम में लगी स्क्रीन में टोकन नंबर डिस्प्ले हो जाता है। इसके बाद लोग आसानी से अपना काम करवा रहे हैं। खास बात ये है कि टोकन सिस्टम के लिए सॉफ्टवेयर एआरटीओ निखिल कुमार ने खुद ही तैयार किया है।
कंप्यूटर इंजीनियरिंग की पढ़ाई करने वाले एआरटीओ निखिल शर्मा को ऑफिस में टोकन सिस्टम की जरूरत महसूस हुई। जब उन्होंने सॉफ्टवेयर निर्माता कंपनियों से संपर्क किया तो टोकन सिस्टम वाला सॉफ्टवेयर काफी महंगा था। इसलिए उन्होंने खुद ही इस प्रोग्राम को तैयार कर अपने ऑफिस में लागू कर दिया। लोगों को भी इस सिस्टम का लाभ मिल रहा है।
एआरटीओ निखिल शर्मा का कहना है कि लोग जब लाइसेंस या वाहन से संबंधित किसी भी काम से कार्यालय परिसर में आते थे तो उन्हें पता नहीं चलता था कि उन्हें अपने काम के लिए किस खिड़की पर जाना है। लेकिन टोकन सिस्टम के तहत लोग एक जगह पर रजिस्ट्रेशन करा कर आसानी से अपने काम करवा रहे हैं। लोगों में बैठने के लिए वेटिंग रूम भी बनाया गया है। इस व्यवस्था को लागू किए करीब एक महीना हो चुका है। एआरटीओ ऑफिस में आरसी रिनुअल के लिए पहुंचे शुभम का कहना है कि पहले की तुलना में एआरटीओ ऑफिस में काम करना बहुत सरल हो गया है। काफी हद तक काम ऑनलाइन माध्यम से हो जाता है और उसके बाद एआरटीओ ऑफिस में टोकन व्यवस्था से भी काफी झंझट खत्म हो गई है।
निखिल शर्मा, एआरटीओ, हरिद्वार