नौकरानी ने खाने में मिलाकर परिवार को खिलाया नशीला पदार्थ, घर से लाखों की लूट की आशंका, पुलिस कर रही तलाश


ब्यूरो
Posted no : 07/08/2025
हरिद्वार।
हरिद्वार में एक परिवार जहरखुरानी गिरोह का शिकार हो गया। ज्वालापुर कोतवाली क्षेत्र की आरके एनक्लेव में रहने वाले ज्वेलर्स यशपाल मल्होत्रा के परिवार को उनकी ही नौकरानी ने नशीला पदार्थ खिलाकर लूट लिया। नशीले पदार्थ के सेवन से परिवार के चार सदस्यों की हालत गंभीर है। हरिद्वार के निजी अस्पताल में ले जाने के बाद उन्हें हायर सेंटर रेफर किया गया है।
बताया जा रहा है कि परिवार के घर पर पहले से काम कर रही नौकरानी और एक नई आई नौकरानी ने मिलकर वारदात को अंजाम दिया है। एक सीसीटीवी फुटेज में दोनों महिलाएं घर की ओर से गुजरती हुई भी नजर आ रही हैं। वारदात में शामिल एक महिला मूल रूप से नेपाल के रहने वाली बताई जा रही है। एसपी सिटी पंकज गैरोला ने बताया कि आरोपी महिलाओं की खोजबीन के लिए टीमें लगा दी है। ज्वेलर्स के घर से कुल कितने की लूट हुई है ये सभी साफ नहीं हो पाया है। पुलिस परिवार के सदस्यों के होश में आने का इंतजार कर रही है।