आस्था पथ पर फिर लौटेगी रौनक, कुंभ मेला प्रशासन बना रहा ये योजना
ब्यूरो
Posted no : 16/12/2025
हरिद्वार।
हरिद्वार में कुंभ मेला 2021 के बाद से वीरान पड़े आस्था पथ की अब कुंभ मेला प्रशासन ने सुध ली है। अधिकारियों ने आस्था पथ को हरकी पैड़ी से जोड़े जाने की योजना बनाई गई है, जिसके तहत आस्था पथ को निकासी मार्ग के रूप में इस्तेमाल किया जाएगा। हरकी पैड़ी के धनुष पुल के पास से आस्था पथ के लिए रास्ता निकाला जाएगा। जिससे लोग यहां पहुंच सकेंगे और स्नान पर्वों पर भीड़ नियंत्रण में भी आस्था पथ काम आएगा। आपको बता दें की कुंभ मेला 2021 में करीब 20 करोड़ की लागत से आस्था पर तैयार किया गया था। लेकिन स्थानीय लोगों और बाहर से आने वाले श्रद्धालुओं को इसका कोई भी लाभ नहीं मिल रहा था। वहीं देख-रेख के अभाव में भी आस्था पथ बदहाल पड़ा हुआ था।
