अपनी शादी के जश्न में नाच रहे दूल्हे की हार्ट अटैक से मौत, शहनाइयां मातम में बदलीं
ब्यूरो
Posted no : 18/11/2024
हाथरस।
यूपी के हाथरस में शादी की शहनाइयां चीख पुकार में बदल गई, क्योंकि जिस दूल्हे की बारात जानी थी उसकी अर्थी उठी। मामला हाथरस कोतवाली क्षेत्र के भोजपुर गांव का है। जहां 22 साल के शिवम की अपनी शादी से एक दिन पहले हार्ट अटैक से मौत हो गई। शिवम के घर में भात का कार्यक्रम चल रहा था। जिसमें शिवम ने परिवार के लोगों के साथ डांस किया। इस दौरान उसकी तबीयत अचानक बिगड़ गई। परिवार के लोग शिवम को अस्पताल लेकर पहुंचे जहां डॉक्टरों ने शिवम को मृत घोषित कर दिया।
बारात जानी थी उठी अर्थी
स्कूल में कंप्यूटर के टीचर शिवम की शादी आगरा की मोहिनी से तय हुई थी। सोमवार को शिवम की बारात जानी थी लेकिन होनी को कुछ और मंजूर था। दूल्हे की मौत से परिवार में कोहराम मच गया। शादी की शहनाइयां चीख पुकार में बदल गई। जिन रिश्तेदारों को शिवम की बारात में शामिल होना था उन्हें उसकी शव यात्रा में शामिल होना पड़ा।