देहरादून धरना देने जा रहे किसानों की हरिद्वार में पुलिस से तीखी झड़प, पुलिस ने फटकारी लाठियां


ब्यूरो
Posted no : 21/08/2025
हरिद्वार।
अपनी मांगों को लेकर देहरादून में धरना शुरू करने जा रहे किसानों और हरिद्वार पुलिस में झड़प हो गई। बहादराबाद टोल प्लाजा पर पुलिस के रोके जाने पर किसान उग्र हो गए। जिसके बाद पुलिस को भी लाठियां फटकार कर किसानों को खदेड़ना पड़ा। पुलिस की कार्रवाई से नाराज किसान टोल प्लाजा पर ही धरने पर बैठ गए।
बृहस्पतिवार को भारतीय किसान यूनियन टिकैत गुट से जुड़े सैकड़ो किसान बिजली के स्मार्ट मीटर ना लगाने, बिजली के बिलों में कटौती, गन्ने का समर्थन मूल्य और जंगली जानवरों से फसलों की सुरक्षा जैसी कई मांगों को लेकर देहरादून स्थित ऊर्जा भवन का घेराव करने जा रहे थे। इसको लेकर किसान यूनियन की ओर से प्रशासन को पहले से जानकारी भी दी गई थी। बृहस्पतिवार को हरिद्वार के देहात क्षेत्रों से इकट्ठा हुए सैकड़ो किसान देहरादून कूच कर रहे थे। जिनको पुलिस ने बहादराबाद टोल प्लाजा पर रोकने की कोशिश की। पुलिस के रोके जाने के दौरान किसानों ने भी बैरिकेडिंग तोड़कर आगे बढ़ने की कोशिश की। जिसके बाद पुलिस को लाठियां फटकारनी पड़ी। एसपी देहात शेखर सुयाल ने जानकारी दी कि किसानों से बात कर उन्हें ज्ञापन सौंप कर वापस जाने की अपील की जा रही है। वही किसान भी टोल प्लाजा पर ही धरने पर जमे हुए हैं।