घर से फरार युवती के परिजनों ने प्रेमी की एसएसपी ऑफिस में ही कर दी धुनाई, देखिए विडियो
ब्यूरो
Posted no : 13/02/2024
मुरादाबाद।
मुरादाबाद में लापता युवती के परिजनों ने युवती और उसके प्रेमी को एसएसपी ऑफिस पर देखा तो देखते ही युवक की धुनाई शुरू कर दी। युवती के परिजनों ने युवक को लात घूंसो और चप्पलों से इतना पीटा की उसके कपड़े तक फाड़ डाले।
जानकारी के मुताबिक पाकवाड़ा थाना क्षेत्र के एक गांव की 22 साल की युवती से 35 साल के युवक का प्रेम चल रहा था। पिता की नाराजगी के बाद कल युवती घर से बिना बताए लापता हो गई थी। जिसके बाद पिता ने पाकवाड़ा थाने में युवती को बहला फुसलाकर ले जाने की शिकायत दर्ज कराई थी।
पुलिस युवक और युवती की तलाश कर रही थी। इस बीच मंगलवार को युवती के परिजनों को दोनों के एसएसपी ऑफिस पहुंचने की जानकारी मिली। जिस पर परिजनों ने एसएसपी ऑफिस पहुंचकर आरोपी युवक को देखा तो उसे पर धावा बोल दिया, और उसकी जमकर पिटाई कर दी। बाद में सूचना पाकर पहुंची सिविल लाइन थाना पुलिस को युवक को सौंपा गया। बताया गया कि युवक और युवती अपना पक्ष रखने के लिए एसएसपी से मुलाकात करने के लिए पहुंचे थे। एसपी सिटी अखिलेश भदोरिया ने जानकारी दी की मारपीट की घटना की जानकारी मिली है। सिविल लाइन थाना पुलिस को मामले की जांच के निर्देश दिए गए हैं।