भाजपा के पूर्व पार्षद पर सरकारी जमीन बेचने का आरोप, विभाग ने थाने में दी शिकायत


ब्यूरो
Posted no : 22/12/2023
हरिद्वार।
हरिद्वार में भाजपा के पूर्व पार्षद पर अवैध रूप से मेला लैंड बेचने का आरोप लगा है। उत्तर प्रदेश सिंचाई विभाग के जिलेदार ने पूर्व भाजपा पार्षद सचिन अग्रवाल के खिलाफ कनखल थाने में शिकायत देते हुए कानूनी कार्रवाई करने की मांग की है।
जानकारी के मुताबिक मामला बैरागी कैंप क्षेत्र स्थित एक प्लॉट का है। शिकायत में बताया गया कि सचिन अग्रवाल ने गाजियाबाद के रहने वाले एक व्यक्ति को 100 रूपय के स्टांप पेपर पर प्लॉट बेच दिया है। यूपी सिंचाई विभाग के मुताबिक ये जमीन मेला लैंड है जिसको अवैध रूप से बेचा गया है। कनखल थाना इंचार्ज अमरचंद शर्मा का कहना है कि शिकायत प्राप्त हुई है। मामले की जांच की जा रही है।