कार के इंजन में घुसा बैठा था विशालकाय अजगर, देखते ही कार मालिक के उड़ गए होश


ब्यूरो
Posted no : 20/08/2025
हरिद्वार।
हरिद्वार में एक कार में अजगर घुस कर बैठ गया। मामला बीएचईएल प्लांट का है। जहां भेल कर्मचारी की कार में एक विशालकाय अजगर जा घुसा। अजगर कार के इंजन के पास कुंडली जमा कर बैठ गया। जैसे ही कार के मालिक ने अजगर को देखा तो उसके होश उड़ गए। देखते ही देखते वहां अन्य भेल कर्मियों की भीड़ जमा हो गई। कार में अजगर घुसने की सूचना वन विभाग को भी दी गई। हालांकि वन विभाग की टीम के पहुंचने से पहले भेल कर्मचारियों ने ही हिम्मत दिखाते हुए अजगर को गाड़ी से बाहर निकाला।
करीब 12 फीट लंबे अजगर को कार के अंदर घुसा देखकर हर कोई दहशत में आ गया। वन विभाग की हरिद्वार रेंज के रेंजर शैलेंद्र सिंह नेगी का कहना है कि बरसात के सीजन में बिलों में पानी भर जाने के कारण सुरक्षित स्थान ढूंढने के लिए सांप और अन्य सरीसृप आबादी के बीच पहुंच जाते हैं। ऐसे में वन विभाग को सूचना दी जानी चाहिए। सूचना पर वन विभाग की क्यूआरटी टीम पहुंचकर वन्य जीव का रेस्क्यू कर उसे सुरक्षित स्थान पर पहुंचती है।