बज गया निकाय चुनावों का बिगुल, आचार संहिता हुई लागू, जानिए किस तारीख को क्या होगा
ब्यूरो
Posted no : 23/12/2024
देहरादून।
उत्तराखंड में बहु प्रतीक्षित नगर निकाय चुनावों का बिल्कुल बज गया है। चुनाव का कार्यक्रम जारी होने के साथ आचार संहिता लागू कर दी गई है। तय कार्यक्रम के मुताबिक 11 नगर निगमों समेत कुल 100 नगर निकायों में 23 जनवरी को वोटिंग होगी। जबकि 25 जनवरी को मतगणना की जाएगी। प्रत्याशी 27 दिसंबर से 30 दिसंबर तक नामांकन दाखिल कर सकेंगे। वहीं 3 जनवरी को उम्मीदवारों को चुनाव चिन्ह आवंटित किए जाएंगे। सभी सीटों पर आरक्षण की फाइनल लिस्ट जारी होने के बाद चुनाव आयोग की ओर से आचार संहिता और तारीखों की घोषणा कर दी गई है।