यूसीसी ड्राफ्टिंग कमेटी का कार्यकाल 15 दिन के लिए बढ़ाया गया, जानिए कारण
ब्यूरो
Posted no : 25/01/2024
देहरादून।
उत्तराखंड में यूनिफॉर्म सिविल कोड लागू करने के लिए काम कर रही ड्राफ्टिंग कमेटी का कार्यकाल एक बार फिर बढ़ा दिया गया है। सरकार ने कमेटी का कार्यकाल 15 दिनों के लिए बढ़ाया है। 26 जनवरी को कमेटी का कार्यकाल खत्म हो रहा था।
अपर मुख्य सचिव राधा रतूड़ी की ओर से जारी किए गए आदेश में कमेटी को विभिन्न स्रोतों से मिले सुझावों का विश्लेषण करने के लिए कार्यकाल 15 दिन बढ़ाने की सहमति दी गई है। गौरतलब है कि रिटायर्ड जज रंजना देसाई की अध्यक्षता में मई 2022 में यूसीसी ड्राफ्टिंग कमेटी बनाई गई थी। तब से कमेटी का कार्यकाल अब तक चार बार बढ़ाया जा चुका है। उम्मीद जताई जा रही है कि कमेटी जल्द अपनी रिपोर्ट सरकार को सौंप सकती है।