गोली लगने से युवक की संदिग्ध मौत, अस्पताल पहुंचाने वाले साथी भी फरार, पुलिस खोजने में जुटी


ब्यूरो
Posted no : 29/09/2025
हरिद्वार।
कनखल थाना क्षेत्र में गोली लगने से 18 साल के युवक की मौके पर मौत हो गई है। घटना जमालपुर कलां की दयाल एनक्लेव कॉलोनी की है। जहां सुमित चौधरी नाम के एक युवक में सीने में गोली लगने से मौत हो गई। युवक के कुछ साथियों ने उसे निजी अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरो ने उसे मृत घोषित कर दिया है। गोली कांड की जानकारी मिलने पर जिला पुलिस के सभी अधिकारी मौके पर पहुंचे और पूछताछ शुरू की।
हालांकि अभी तक ये साफ नहीं हो पाया है कि युवक को किसी ने गोली मारी या देसी तमंचे से खुद फायर हो गया। पुलिस ने मृतक युवक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। एसएसपी प्रमेंद्र सिंह डोबाल का कहना है कि मृतक को अस्पताल पहुंचाने वाले युवकों की तलाश की जा रही है। आगे पूछताछ और जांच में जो भी तथ्य सामने आयेंगे उसके मुताबिक कार्रवाई की जाएगी। वहीं मृतक के परिजन कनखल थाना पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठा रहे हैं। आपको बता दें कि पिछले 5 दिनों में ये गोली कांड की दूसरी घटना है। 25 सितंबर को कटारपुर में एक युवक को गांव के ही दूसरे युवक गोली मार दी थी। गनीमत रही कि उसकी जान नहीं गई।