पत्नी पर शक में हैवान बना पति, धारदार हथियार से कर दी निर्मम हत्या


ब्यूरो
Posted no : 04/11/2024
हरिद्वार।
कनखल थाना के जमालपुर कलां में एक पति ने पत्नी की हत्या कर दी। अन्य व्यक्ति से संबंध होने के शक में आरोपी सुरेंद्र ने पत्नी लक्ष्मी की धारदार हथियार से वार कर हत्या कर दी और फरार हो गया। मृतका की उम्र करीब 35 साल है। महिला की हत्या की सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। फरार आरोपी दिहाड़ी मजदूरी का काम करता है। पड़ोसियों के मुताबिक आरोपी अपनी पत्नी पर शक करता था और इसी को लेकर उनके बीच अक्सर झगड़े होते रहते थे। सीओ सिटी जूही मनराल का कहना है कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। फरार आरोपी की तलाश के लिए टीमों को रवाना किया गया है।