होटल में चल रही थी संदिग्ध गतिविधियां, मोहल्ले के लोगों ने पहुंचकर हंगामा काटा, पुलिस भी पहुंची


ब्यूरो
Posted no : 05/05/2025
हरिद्वार।
सिडकुल थाना क्षेत्र के किंग होटल में सेक्स रैकेट के संदेह पर लोगों ने हंगामा कर दिया। स्थानीय लोगों ने होटल में घुसकर खूब हंगामा काटा और होटल संचालकों पर अनैतिक देह व्यापार कराए जाने के आरोप जड़े। मामला राजा बिस्कुट चौक के पास चल रहे किंग होटल का है। मौके पर पुलिस को भी बुलाया गया जिसके बाद पुलिस ने होटल के रिकार्ड खंगाले।
इस दौरान होटल में ठहरे हुए लोग भी कमरों से निकलकर भागते हुए नजर आए। पुलिस ने संदिग्ध गतिविधियों के चलते एक महिला को हिरासत में लिया है। मामले की जांच की जा रही है। स्थानीय लोगों का आरोप है कि पिछले कई दिनों से होटल में अनैतिक गतिविधियों चल रही है। पुलिस को भी लगातार इसकी सूचना दी जाती है लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हो रही। सीओ सदर जितेंद्र चौधरी ने बताया कि एक महिला को हिरासत में लिया गया है। मामले की जांच की जा रही है। संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज किया जाएगा।