साफ स्वच्छ भोजन उपलब्ध कराने के लिए स्ट्रीट फूड वेंडरों को दी जा रही ट्रेनिंग
ब्यूरो
Posted no : 28/11/2025
हरिद्वार।
स्ट्रीट वेंडरों से खरीद कर खाना खाने वाले आम लोगों को स्वच्छ भोजन मिल सके इसके लिए भारतीय खाद्य सुरक्षा एवं मानक प्राधिकरण स्ट्रीट फूड वेंडर को ट्रेनिंग दे रहा है। हरिद्वार के ऋषिकुल ऑडिटोरियम में हरिद्वार और आसपास के 500 से ज्यादा स्ट्रीट फूड वेंडरों को प्रशिक्षण दिया गया। हरिद्वार सांसद त्रिवेंद्र सिंह रावत भी इस कार्यक्रम में मौजूद रहे। एफएसएसएआई के द्वारा प्रदेश में तीन लोकसभा क्षेत्रों में ये ट्रेनिंग प्रोग्राम चलाया जाना है। जिसकी शुरुआत हरिद्वार से की गई है। इस कार्यक्रम के तहत स्ट्रीट फूड वेंडरो को स्वच्छता के प्रति जागरुक कर उन्हें प्रशिक्षण दिया जा रहा है और उसके बाद प्रमाण पत्र भी दिए जा रहे हैं।
