राज्य कर विभाग ने छापेमारी कर पकड़ी करोड़ों की गड़बड़ी, 25 लाख का जुर्माना ठोका
ब्यूरो
Posted no : 25/11/2023
राज्य कर विभाग ने छापेमारी कर पकड़ी करोड़ों की गड़बड़ी, 25 लाख का जुर्माना ठोका
कोटद्वार।
राज्य कर विभाग की टीम ने कोटद्वार में छापेमारी कर करोड़ों की टैक्स चोरी पकड़ी है। विभाग की टीम ने कोटद्वार के जशोधरपुर इंडस्ट्रियल एरिया में आयरन स्क्रैप का कारोबार करने वाली फॉर्म पोद्दार इस्पात प्राइवेट लिमिटेड के यहां छापेमारी की। इस दौरान अधिकारियों ने दस्तावेजों की जांच कर प्रथम दृष्ट्या करीब में करीब चार करोड़ रुपए जीएसटी चोरी पकड़ी है। विभागीय अधिकारियों ने फर्म से कई दस्तावेज भी कब्जे में लिए हैं। अपर आयुक्त पीएस डुंगरियाल और संयुक्त आयुक्त सुनीता पाण्डे में नेतृत्व में पहुंची टीम ने फौरी तौर पर कारोबारी पर 25 लाख रुपए का जुर्माना ठोका है। दस्तावेजों की जांच के बाद और भी जुर्माना लगाया जा सकता है।
छापेमारी से कारोबारियों में मचा हड़कंप
प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि गड़बड़ी करने वाली फार्म ने फर्जी फर्मों से खरीद दिखाते हुए आईटीसी का लाभ लिया था। राज्य कर विभाग की टीम की छापेमारी से इंडस्ट्रियल एरिया के अन्य कारोबारी में हड़कंप मचा रहा। टीम में डिप्टी कमिश्नर एसआईबी कार्तिकेय वर्मा, असिस्टेंट कमिश्नर विनोद कुमार आर्य, असिस्टेंट कमिश्नर टीकाराम चन्याल, राज्य कर अधिकारी हरिकृष्ण खुगशाल और राज्य कर अधिकारी अविनाश कुमार झा शामिल रहे।