उत्तराखंड कांग्रेस में जारी भगदड़, बद्रीनाथ विधायक ने भी छोड़ी पार्टी भाजपा में शामिल
ब्यूरो
Posted no : 17/03/2024
देहरादून।
उत्तराखंड कांग्रेस में भगदड़ जारी है। रविवार को बद्रीनाथ के विधायक राजेंद्र भंडारी ने कांग्रेस छोड़कर बीजेपी ज्वाइन कर ली है। राजेंद्र भंडारी को दिल्ली में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल की मौजूदगी में भाजपा में शामिल कराया गया है। राजेंद्र भंडारी के कांग्रेस छोड़ने को लेकर पिछले कई दिनों से अटकलें चल रहीं थी। हालांकि राजेंद्र भंडारी इन खबरों का खंडन कर रहे थे।
रविवार को राजेंद्र भंडारी ने कांग्रेस अध्यक्ष को इस्तीफा भेज कर पार्टी छोड़ दी है। इसके अलावा कांग्रेस के टिकट पर टिहरी से विधानसभा चुनाव लड़ चुके धन सिंह नेगी ने भी रविवार को कांग्रेस से इस्तीफा दे दिया है। गौरतलब है कि शनिवार को कांग्रेस के दो पूर्व विधायक भी कांग्रेस छोड़कर भाजपा में शामिल हो चुके हैं।