बरेली के स्मैक तस्करों की पुलिस से मुठभेड़, एक बदमाश को लगी गोली दूसरा फरार, तलाश जारी


ब्यूरो
Posted no : 16/01/2025
हरिद्वार।
हरिद्वार में पुलिस और दो बदमाशों के बीच मुठभेड़ हुई है। जिसमें एक बदमाश गोली लगने से घायल हो गया। जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मुठभेड़ देर रात उसे वक्त हुई जब बिना नंबर प्लेट की बाइक पर सवार दो बदमाशों को ज्वालापुर कोतवाली क्षेत्र में चेकिंग के लिए रोका गया था। लेकिन उन्होंने पुलिस पर फायर झोंक दिया और भागने लगे। पुलिस ने बदमाशों का पीछा किया और रेगुलेटर पुल के पास दोनों बदमाशों को घेर लिया। इस दौरान दोनों ओर से फायरिंग हुई और एक बदमाश नजाकत अली के पैर में गोली लग गई। जबकि दूसरा भागने में कामयाब रहा।
आरोपी नजाकत अली बरेली जिले का रहने वाला है। पुलिस को बदमाश के पास से 100 ग्राम स्मारक बरामद हुई है।एसएसपी प्रमेंद्र सिंह डोबाल ने जानकारी दिखाई फरार बदमाश की खोजबीन की जा रही है। जल्द उसे भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा। वहीं दोनों बदमाश किसको स्मैक बेचने आ रहे थे और कहां से ला रहे थे इसकी चैन में शामिल लोगों तक पहुंचने का भी पुलिस प्रयास करेगी और उसे विवेचना में शामिल करेगी।