सिल्क्यारा टनल: मजदूरों ने पीएम मोदी को बताया, टनल के अंदर खाया पिया और किया योग
ब्यूरो
Posted no : 29/11/2023
उत्तरकाशी।
उत्तरकाशी की सिल्क्यारा टनल से 17 दिन बाद निकाले गए मजदूर अब पूरी तरह स्वस्थ है। मंगलवार रात खत्म हुए रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने फोन के जरिए मजदूरों से बातचीत की। इस दौरान प्रधानमंत्री ने सभी को बधाई देते हुए उनके हौंसले की तारीफ की। वहीं मजदूरों ने भी प्रधानमंत्री का आभार जताया और मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के साथ रेस्क्यू ऑपरेशन में जुटी हुई सभी एजेंसियों की तारीफ कर धन्यवाद दिया। प्रधानमंत्री और मजदूरों के बीच हुई बातचीत में प्रधानमंत्री ने जानकारी उन्हें जानकारी दी की पूरा देश रेस्क्यू ऑपरेशन पर अपनी नजर बनाए हुए था। लोगों की संवेदनाएं आप सभी के साथ थी।
सुबह-शाम सुरंग में टहले और किया योग
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मजदूरों से उनकी 17 दिनों की दिनचर्या के बारे में पूछा तो मजदूरों ने बताया कि उन्हें पर्याप्त भोजन और पानी मिल रहा था। लेकिन स्वस्थ रहना जरूरी था इसलिए वे सुबह शाम टहल रहे थे और कुछ योग अभ्यास कर भी अपने स्वास्थ्य को ठीक रखने का प्रयास कर रहे थे। मजदूरों ने बताया कि उन्हें मोबाइल और चार्जर भी उपलब्ध करा दिए गए थे जिससे उन्हें समय व्यतीत करने में ज्यादा परेशानी नहीं हुई। इस दौरान मजदूरों ने वंदे मातरम और भारत माता की जय के नारे भी लगाए।