हिंदी पत्रकारिता की दो शताब्दी, प्रेस क्लब हरिद्वार में आयोजित हुई गोष्ठी


ब्यूरो
Posted no : 11/08/2025
हरिद्वार।
हिंदी पत्रकारिता ने अपनी दो शताब्दी पूरी कर ली है। प्रेस क्लब हरिद्वार में हिंदी पत्रकारिता द्विशताब्दी समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें पत्रकारिता और साहित्य के विद्वान धर्म के क्षेत्र की दिग्गज हस्तियों ने प्रतिभाग किया। एमपी के भोपाल से आए माधवराव सप्रे संग्रहालय के संस्थापक विजयदत्त श्रीधर ने नवजागरण युगीन पत्रकारिता विषय पर व्याख्यान दिया। जिसमें उन्होंने हिंदी पत्रकारिता के आरंभ से मौजूदा समय तक बदलते कालखंडों का बारीकी से वर्णन किया।
वहीं जूना अखाड़ा के आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी अवधेशानंद गिरि ने भी प्रेस क्लब हरिद्वार और पत्रकारों की भूमिका की सराहना करते हुए सभी से पत्रकार धर्म निभाने और जनहित को आगे रखकर काम करने की प्रेरणा दी। पत्रकारों की सबसे बड़ी यूनियन एनयूनेआई के राष्ट्रीय अध्यक्ष रास बिहारी ने मौजूदा समय में पत्रकारिता और पत्रकारों के सामने पेश आ रही चुनौतियों और उनके समाधान को लेकर चर्चा की।