कांग्रेस प्रत्याशियों की दूसरी लिस्ट भी आई, हरिद्वार और नैनीताल सीट पर नहीं खोले पत्ते, जानिए किस किस को मिला टिकट


ब्यूरो
Posted no : 12/03/2024
नई दिल्ली।
मंगलवार शाम को कांग्रेस ने 43 उम्मीदवारों की दूसरी सूची जारी करती है। जिसमें उत्तराखंड की भी पांच में से तीन लोकसभा सीटों पर प्रत्याशियों के नाम का ऐलान कर दिया गया है कांग्रेस पार्टी ने टिहरी सीट से जोत सिंह गुनसोला, अल्मोड़ा से प्रदीप टम्टा और पौड़ी गढ़वाल सीट से कांग्रेस पूर्व प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल को टिकट दिया है। कांग्रेस ने उत्तराखंड की नैनीताल और हरिद्वार सीट पर अभी उम्मीदवारों के नाम का ऐलान नहीं किया है। उधर भाजपा ने भी हरिद्वार सीट पर अभी तक अपने प्रत्याशी के नाम की घोषणा नहीं की है। दोनों पार्टियों एक दूसरे के पत्ते खोले जाने में इंतजार में हरिद्वार सीट पर नाम का ऐलान करने से बच रही हैं।