अखिलेश यादव की टिप्पणी से संतों में उबाल, हरिद्वार में पुतला जलाया
ब्यूरो
Posted no : 22/09/2024
हरिद्वार।
सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव द्वारा संतों पर की गई सोशल मीडिया पोस्ट से साधु संतों में आक्रोश है। हरिद्वार में साधु संतों और हिंदूवादी संगठन के कार्यकर्ताओं ने मिलकर अखिलेश यादव के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया। कनखल के चौक बाजार में में इकट्ठा हुए संतों ने अखिलेश यादव का पुतला फूंका और खूब नारेबाजी की।
प्रदर्शन का नेतृत्व कर रहे महामंडलेश्वर रूपेंद्र प्रकाश और महामंडलेश्वर प्रबोधनंद गिरि का कहना है कि अखिलेश यादव ने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए संत समाज का अपमान किया है। इसके लिए उन्हें संतों से माफी मांगनी चाहिए। आपको बता दे की सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर एक पोस्ट की थी। जिसमें साधु संतों को लेकर टिप्पणी की गई थी। मामले में राजनीतिक जंग छिड़ने और साधु संतों की तीखी प्रतिक्रिया आने के बाद अखिलेश यादव ने पोस्ट पर सफाई भी दी है।