आईसीयू के बेड पर लेटे संत ने शिष्य को बनाया उत्तराधिकारी, जानिए मामला
ब्यूरो
Posted no : 05/03/2024
ऋषिकेश।
अखाड़े के संत महंत अपना उत्तराधिकारी घोषित करने के लिए बड़े आयोजन करते हैं, लेकिन अस्पताल के बेड पर बीमार महामंडलेश्वर ने आईसीयू के भीतर ही अपना उत्तराधिकारी घोषित कर दिया। इसकी तस्वीर भी सामने आई हैं। दिगंबर अनी अखाड़े के महामंडलेश्वर महंत रामगोपाल दास ने एम्स ऋषिकेश के आईसीयू में भर्ती होने के चलते ऑक्सीजन बेड पर ही शिष्य अभिषेक दास का मंगल तिलक कर दिया। इस दौरान अन्य साधु संत भी मौजूद रहे। महंत रामगोपाल दास जिला बिजनौर के सेंधवार स्थित देवलोक आश्रम के महंत हैं। उनकी हालत नाजुक होने के चलते एम्स ऋषिकेश में भर्ती कराया गया है।