अमेठी से चुनाव लड़ने की चर्चा के बीच ऋषिकेश पहुंचे रॉबर्ट वाड्रा, जानिए क्या बोले
ब्यूरो
Posted no : 26/04/2024
ऋषिकेश।
कांग्रेस नेत्री प्रियंका गांधी के पति और जाने माने उद्योगपति रॉबर्ट वाड्रा आज ऋषिकेश पहुंचे। ऋषिकेश पहुंचे रॉबर्ट वाड्रा ने त्रिवेणी संगम घाट पर शाम की गंगा आरती में हिस्सा लिया। गौरतलब की इन दिनों रॉबर्ट वाड्रा यूपी की अमेठी लोकसभा सीट से चुनाव लड़ने के लिए कांग्रेस पार्टी से टिकट की मांग कर रहे हैं। हालांकि पार्टी ने इस पर अभी तक कोई निर्णय नहीं लिया है। मीडिया से बात करते हुए रॉबर्ट वाड्रा ने कहा कि उन्होंने कांग्रेस नेताओं के चुनावी अभियान और देश की सुख शांति के लिए मां गंगा से प्रार्थना की है। रॉबर्ट वाड्रा ने कहा कि धर्म और राजनीति को अलग-अलग रखना चाहिए। हालांकि अमेठी से चुनाव लड़ने के सवाल राबर्ट वाड्रा रहा ने कुछ नहीं कहा।