रोड रेज: कार टकराने से गुस्साए चार युवकों ने कर डाली एक की हत्या, कंटीले डंडे से सिर पर किए वार

रोड रेज: कार टकराने से गुस्साए चार युवकों ने कर डाली एक की हत्या, कंटीले डंडे से सिर पर किए वार

ब्यूरो

Posted no : 04/07/2024

 

हरिद्वार।
सड़क पर कार से कार टकराने के विवाद में चार युवकों ने एक युवक को इतनी बेरहमी से पीटा की युवक की इलाज के दौरान अस्पताल में मौत हो गई। पुलिस आरोपियों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तारी के प्रयास में लगी हुई है।

घटना 29 मई रात की है जब एक कार में सवार चार युवकों की गाड़ी बीएचईएल वर्कर हॉस्टल के पास एक कार से टकरा गई। दूसरी कार में भी कुछ युवक सवार थे दोनों कार सवारों के बीच झगड़ा शुरू हो गया। दोस्तों के साथ झगड़ा होने की जानकारी मिलने पर नितेश झा नाम का युवक मौके पर पहुंचकर बीच बचाव की कोशिश करने लगा। तो आरोपी युवकों ने नितेश पर ही हमला कर दिया।

आरोप है कि कार सवार अनुज चौधरी, तुषार चौधरी और दो अन्य युवकों ने गाड़ी से लोहे के कांटेदार तार लगा बेसबॉल का डंडा निकाल कर नितेश के सिर पर वार किया। दो युवकों ने नितेश के हाथ पकड़े और एक ने उसे पीछे से दबोच लिया और उसके सिर पर कई बार किए गए। लहूलुहान होकर नितेश नीचे गिर पड़ा और आरोपी वहां से भाग निकले।

हरिद्वार के निजी अस्पताल में इलाज कराने के बाद नितेश के परिजन उसे दिल्ली एम्स ले गए जहां बुधवार की सुबह इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। मामले में अनमोल शर्मा निवासी राजीव नगर कॉलोनी आर्य नगर ज्वालापुर ने चारों के खिलाफ हत्या के प्रयास का मुकदमा दर्ज कराया था। जिसे अब पुलिस ने हत्या के मुकदमे में तब्दील कर दिया है। आरोपी शिवालिक नगर के रहने वाले हैं। रानीपुर कोतवाली इंचार्ज विजय सिंह का कहना है कि शव का पोस्टमार्टम कराया जाएगा। जल्द आरोपियों की गिरफ्तारी की जाएगी।

ब्यूरो

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *