उत्तराखंड PCS भर्ती परीक्षा का रिजल्ट घोषित, जानिए इस बार कितने युवा बने अफसर
ब्यूरो
Posted no : 28/08/2024
हरिद्वार/देहरादून
उत्तराखंड लोक सेवा आयोग ने बहुप्रतिक्षित पीसीएस भर्ती परीक्षा का रिजल्ट घोषित कर दिया है। जिसमें 10 डिप्टी कलेक्टर, 10 डीएसपी समेत कुल 311 अधिकारियों का चयन किया गया है। कुल 36 विभागों को नए अफसर मिले हैं। पीसीएस भर्ती परीक्षा 2021 में उधमसिंह नगर के सितारगंज के रहने वाले आशीष जोशी ने टॉप किया है। जबकि अल्मोड़ा के वैभव कांडपाल और हल्द्वानी के पंकज भट्ट दूसरे और तीसरे स्थान पर रहे हैं। पीसीएस भर्ती परीक्षा की टॉप थ्री पोजीशन पर लड़कों ने ही बाजी मारी है। उत्तराखंड लोक सेवा आयोग ने 2021 में पीसीएस भर्ती परीक्षा के लिए विज्ञापन निकाला था। पिछले तीन सालों से भर्ती प्रक्रिया चल रही थी। बुधवार देर रात आयोग ने वेबसाइट पर चयनित अभ्यर्थियों की सूची जारी कर दी है।