राहत: 20 घंटे तक बाधित रहा रेलवे ट्रैक आखिरकार सुचारू हुआ, 60 ट्रेनें हुई प्रभावित


ब्यूरो
Posted no : 06/08/2025
हरिद्वार।
मलबा गिरने से बाधित हुए हरिद्वार – देहरादून रेलवे रूट पर ट्रेनों की आवाजाही शुरू हो गई है। लगातार चले मरम्मत के काम के बाद रेलवे के इंजीनियरों और अधिकारियों ने रेलवे ट्रैक को फिट कर दिया है। करीब 20 घंटे बाद बुधवार दोपहर से रेलवे रूट पर ट्रेनों की आवाजाही शुरू हो गई है मंगलवार शाम करीब 7 बजे पहाड़ से भारी मलबा गिरने के कारण रेलवे ट्रैक बाधित हो गया था। रेलवे ट्रैक बाधित रहने के दौरान करीब 60 रेल गाड़ियां प्रभावित हुई हैं। जिनमें से कई गाड़ियां रेलवे की ओर से कैंसिल भी की गई। बुधवार को डीएम मयूर दीक्षित ने भी घटनास्थल पर पहुंचकर मरम्मत के काम का जायजा लिया था। वहीं देहरादून जाने वाले रेल यात्रियों को रेलवे के द्वारा हरिद्वार रेलवे स्टेशन से शटल बसों के द्वारा देहरादून भेजा गया।