ग्लोबल इन्वेस्टर समिट का क्षेत्रीय निवेश कांक्लेव, सरकार को मिल रहे बंपर इन्वेस्टमेंट के प्रस्ताव

ब्यूरो

Posted no : 24/11/2023

ग्लोबल इन्वेस्टर समिट का क्षेत्रीय निवेश कांक्लेव, सरकार को मिल रहे बंपर इन्वेस्टमेंट के प्रस्ताव

हरिद्वार।
8 और 9 दिसंबर को देहरादून में होने वाले ग्लोबल इन्वेस्टर समिट से पहले प्रदेश के कई औद्योगिक इलाकों में क्षेत्रीय निवेश कांक्लेव आयोजित हो रहे हैं। जिसमें सरकार को बंपर निवेश के प्रस्ताव मिल रहे हैं। आज मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की मौजूदगी में हरिद्वार के सिडकुल में क्षेत्रीय निवेश कॉन्क्लेव आयोजित हुआ। जिसमें कई उद्योग घरानों की ओर से करीब 30 हज़ार करोड़ के इन्वेस्टमेंट के लिए एमओयू साइन किए गए। ये सभी इन्वेस्टमेंट हरिद्वार सिडकुल के मौजूदा उद्योगों को बढ़ाने और नए उद्योग स्थापित करने के लिए किए जाएंगे।

दो लाख करोड़ के एमओयू हुए साइन

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने जानकारी दी की ग्लोबल इन्वेस्टर समिट के लिए 2 लाख करोड़ रुपए के निवेश का लक्ष्य रखा गया था, जो पूरा हो चुका है। जबकि मुख्य कार्यक्रम अभी बाकी है। प्रदेश में बड़े पैमाने पर उद्योग स्थापित होने से यहां युवाओं को रोजगार मिलेगा और पलायन पर भी रोक लग सकेगी। साथ ही राज्य के राजस्व में भी भारी इजाफा होगा।

ब्यूरो

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *